उत्तर प्रदेशएक्सिडेंटताज़ा खबर

ऊदपुर यमुना नदी में डूबने छात्र और फर्नीचर कारीगर की मौत, गांव में पसरा मातम

चौसाना,शामली। सोमवार को यमुना नदी में नहाने गए छह युवकों में से दो की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान जैद (16 वर्ष) और अब्दुल रहमान (18 वर्ष) निवासी उद्पुर के रूप में हुई है। दोनों युवक दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने गए थे, जहां यह हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार, जैद पुत्र इंतजार, कक्षा 9 का छात्र था और लिटिल फ्लावर स्कूल, उद्पुर में पढ़ाई कर रहा था। वहीं, अब्दुल रहमान पुत्र जाहिर केरल में फर्नीचर का काम करता था और ईद की छुट्टी पर घर आया हुआ था। सोमवार लगभग 11 बजे दोनों युवक चार अन्य दोस्तों के साथ दो बाइकों पर सवार होकर यमुना नदी की ओर नहाने के लिए गए। कुछ ही देर बाद, करीब 11:15 बजे, उनके दो साथी युवक घबराए हुए और तेज रफ्तार में नदी से लौटते दिखाई दिए। गांव के जागरूक नागरिक सरवर को आशंका हुई कि नदी में कुछ अनहोनी हो गई है। उन्होंने तुरंत अपनी इको कार से यमुना नदी की ओर दौड़ लगाई। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि ग्राम मंगलौरा के कुछ ग्रामीण डूबे युवकों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। सरवर ने भी तुरंत नदी में छलांग लगाई और किसी तरह जैद व अब्दुल रहमान को बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद दोनों को उल्टा लिटाया गया, ताकि उनके शरीर में भरा पानी बाहर निकल सके।

सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों को लेकर बिडौली के एक स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां से उन्हें शामली रेफर किया गया। रास्ते में ही केरटू में एक डॉक्टर को दिखाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोनों शवों को केरटू से सीधे उद्पुर गांव वापस ले आया गया।

घटना की सूचना पाकर बिडौली चौकी इंचार्ज अजयपाल सिंह, चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा व एसडीएम ऊन संदीप त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रशासन की ओर से परिजनों को पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी गई, जिससे सरकारी सहायता मिल सके, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

जवान दो-दो मौतों से परिवारों में कोहराम मच गया है। पूरे गांव में गमगीन माहौल है। जैद और अब्दुल रहमान की असमय मृत्यु से उद्पुर गांव समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हर आंख नम है और हर जुबां पर बस एक ही बात – काश बच जाते..

रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button