उत्तराखण्ड

जोखिम भरा बना बदरीनाथ हाईवे

देहरादून। रुक-रुककर हो रही बारिश और यात्रा पैदल मार्ग के गौरीकुंड के घोड़ा पड़ाव व छौड़ी गदेरे में भूस्खलन से बाधित होने के कारण केदारनाथ यात्रा तीसरे दिन भी संचालित नहीं हो पाई है।
केदारनाथ यात्रा तीसरे दिन अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग मुनकटिया में पहाड़ी से गिरे बोल्डरों के कारण अवरूद्ध है। बदरीनाथ हाईवे क्षेत्रपाल और लामबगड़ में बंद है। हालांकि यहां हाईवे बार-बार खुल रहा है और बंद हो रहा है। जिससे हाईवे जोखिम भरा बना हुआ है। गंगोत्री हाईवे डबरानी के पास और यमुनोत्री हाईवे पालीगाड़ और सिलाई बैंड के पास अवरुद्ध है। मार्ग खोलने के प्रयास जारी हैं।

Related Articles

Back to top button