अपराधउत्तराखण्ड

स्पेशल टास्क फोर्स का जेल मे छापा मोबाइल एवम अन्य अपत्तिजनक वस्तुएं बरामद।

*नारकोटिक्स, उगाही,जेल नेटवर्क, एसटीएफ की विभिन्न स्थानों पर रेड*
*संगठित अपराध का नेटवर्क ध्वस्त*
*उत्तराखंड एसटीएफ की इस वर्ष की जेल रेड(चौथी) जिसमे अल्मोड़ा जेल में बंद कुख्यात महिपाल(हत्या में आजीवन कारावास) व नारकॉटिक्स में निरुद्ध अंकित बिष्ट के जेल सर्च में एक मोबाइल फ़ोन,एअर फ़ोन,एक सिम,चौबीस हज़ार नगद बरामद*
जेल के अंदर से नारकोटिक्स का व्यापार कराने में पौड़ी, कोटद्वार,बडोवाला(दून),ऋषिकेश साथ ही बरेली, शाहजहापुर में अलग अलग एक साथ रेड
अभी तक लाखो रुपये, नारकोटिक्स के साथ बरामद।गैंग के लिए ऑनलाइन ट्रांसक्शन से पैसे इकट्ठा कर के जेल में देने वाला भी पौड़ी से गिरफ्तार।
*एसटीएफ की विभिन्न स्थानों पर भी कार्यवाही जारी*

Related Articles

Back to top button