उत्तराखण्डघोटाला

निर्माणाधीन वैली ब्रिज टूटा,ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

चमोली 04 जून। थराली तहसील के रतगांव में निर्माणाधीन वैली ब्रिज अचानक टूट गया। बीते एक माह से 60 मीटर स्पान का यह पुल तैयार किया जा रहा था। ग्रामीणों ने हादसे को लेकर विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इतने बड़े पुल का निर्माण अनुभवहीन ठेकेदार को सौंपा गया, जिससे निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी हुई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त पुल पर कोई मजदूर नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और निर्माण कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है। ग्रामीणों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Related Articles

Back to top button