उत्तर प्रदेशअपराध

शाबाश:झिंझाना पुलिस, एक ही दिन में दो कुख्यात नशा तस्कर गिरफ्तार

चौसाना 18 मई । रविवार मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त लगाम लगाने के उद्देश्य से झिंझाना पुलिस द्वारा रविवार को की गई कार्रवाई को अब तक की सबसे सटीक और प्रभावशाली माना जा रहा है। इस अभियान के तहत एक ही दिन में दो कुख्यात नशा तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जिससे इस आपराधिक नेटवर्क को करारा झटका लगा है।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में चौसाना चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह की टीम ने ग्राम जिजौला निवासी मुसब्बर पुत्र रुस्तम को 11.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा। मुसब्बर नशा तस्करी के मामलों में पहले से भी पुलिस की निगाह में था और लंबे समय से इस कारोबार में सक्रिय था। कुछ ही समय बाद, पुलिस ने अनीशा पत्नी इसराइल को भी एक विशेष छापेमारी के दौरान रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये दोनों आरोपी एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा थे, जो नशे की तस्करी के अलावा जमानत के खेल में भी लगे थे। मुसब्बर जब जेल जाता था तो अनीशा उसकी जमानत कराती थी और जब अनीशा गिरफ्त में आती थी तो मुसब्बर उसकी जमानत कराता था। यह नेटवर्क पुलिस के रडार पर था, रविवार को कार्रवाई करते हुए इस चक्र को पूरी तरह से तोड़ दिया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी और पूछताछ जारी है।
इस कार्रवाई को स्थानीय प्रशासन और जनता ने भी सराहा है। क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ इस प्रकार की सख्त कार्रवाई से लोगों में विश्वास बढ़ा है कि अपराध और नशा तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे ताकि युवा वर्ग को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button