उत्तराखण्डकानून व्यवस्था

सड़क हादसों में मदद करने वाले को किया पुरस्कृत

गुड स्मार्टनेश के तहत पुलिस मुख्यालय में डीजी लॉयन ऑर्डर ने बढ़ाया कदम
देहरादून। सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वाले गुड स्मार्टनेश का सम्मान किया गया। पुलिस मुख्यायल स्थित सभागार में   अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड वी मुरूगेशन ने विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में पुलिस का सहयोग एवं घायलों की सहायता करने वाले 6 स्थानीय व्यक्तियों को गुड स्मार्टनेश के तहत 15-15 हजार रूपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कौलागढ़  देहरादून निवासी रोहित ममगई ने बड़ोवाला में ट्रक (टैंकर) के सड़क में पलट कर गिर जाने से ट्रक के अन्दर फसे वाहन चालक को सकुशल बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया तथा पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी गयी। रोहित ममगई द्वारा दुर्घटना में घायल वाहन चालक को समय से अस्पताल भिजवाकर घायल वाहन चालक की जान बचाने मे मदद कर नेक कार्य किया गया।वही तपोवन टिहरी गढ़वाल निवासी मोहन नेगी एवं नवीन भंडारी ने  तपोवन तिराहा से कैलाश गेट की ओर जा रहा था, होटल लेमन ट्री, तपोवन, मुनी की रेती के पास अचानक अनियन्त्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गयी तथा वाहन में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे। मौके पर मोहन नेगी तथा नवीन भंडारी द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ वाहन सवार तीनों घायलों को खाई से निकालकर रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया।इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी, पुलिस अधीक्षक, यातायात अक्षय कोंडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button