निवेश के नाम पर 25 लाख ठगी

0
19

देहरादून। निवेश के नाम पर 25 लाख रूपये की धोखाधडी के मामले में दम्पत्ति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पैसेफिक गोल्फ स्टेट निवासी रोहित अग्रवाल ने राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक व्यवसायी है तथा पैसिफिक गोल्फ एस्टेट, सहस्त्रधारा रोड, में निवास करता है। एक ही सोसाइटी में रहने के कारण उसकी अनंदिता भारद्वाज व विव्रफांत भारद्वाज से जान पहचान हो गयी थी। उनके द्वारा अपनी चिकनीचुपड़ी बातों में फंसा कर उसको उनके लिकर स्टोर जिसका नाम गोल्फर्स लिकर एस्टेट है में पैसा निवेश करने के लिए मना लिया और उसने अपने फ्लैट पर विक्रांत को दो लाख रुपये दिए। इसी बीच उसके एक परिचित सूचित त्यागी ने उसको बताया की उसने भी गोल्फर्स लिकर एस्टेट में पैसा निवेश किया हुआ था जो कि उक्त दम्पति द्वारा गबन कर लिया गया था और उसका उनके साथ विवाद चल रहा है। जब उसने यह बात विक्रांत से पूछी तो उसने उसको अपने दूसरे स्टोर लिकर ब्रोस में साझेदार बनाने की बात की जिसपर वह राजी हो गया। उसको इस बात की भनक भी नहीं थी की दम्पत्ति उसके साथ साझेदारी की आड़ में धोखादड़ी का षडयंत्र रच रहे थे। उसने लिकर ब्रोस के खाते में 5कृ 5 लाख के दो भुगतान किये। इसके पश्चात 21. मई 2024 को 5 लाख रुपये अपने खाते से लिकर ब्रोस के खाते में ट्रांसफर किये। इसके पश्चात उसके और आरोपियों के बीच पार्टनरशिप डीड निष्पादित हुई। पार्टनरशिप डीड की क्लॉज में यह स्पष्ट किया गया था कि फर्म लिकर ब्रोस का खाता किसी बैंक में खोला जायेगा परन्तु अनंदिता द्वारा काफी समय बीत जाने के बाद भी किसी बैंक में खाता नहीं खुलवाया तथा अपनी सोल प्रोप्रइटरशिप के नाम पर ही खाता चलाती रही। पार्टनरशिप डीड के निष्पादन के पश्चात उसके द्वारा 3 लाख रूपए लिकर ब्रोस के खाते में ट्रांसफर किये। उसके बहुत कहने के पश्चात फर्म का एक अकाउंट खुलवाया गया जिसको अनंदिता व्यक्तिगत रूप से चलाती थी परन्तु वह ये जानकार स्तब्ध रह गया कि दम्पत्ति अपने निजी खर्चे फर्म के खाते से कर रहे थे तथा उसके द्वारा निवेश किये गए पैसों को किसी न किसी बहाने से कैश में निकाल रहे थे। इस प्रकार उक्त दम्पत्ति ने निवेश के नाम पर उससे 25 लाख रूपये की धोखाधडी की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।