चौसाना। कस्बे में मंगलवार सुबह एक छात्रा के साथ हुई छेड़-छाड़ और अश्लील हरकत की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना श्री बालाजी ज्ञान दर्शन लाइब्रेरी के बाहर की है, जो चौकी के पास स्थित है। लाइब्रेरी संचालक अमित कुमार पुत्र जसवीर सिंह निवासी सिकंदरपुर, जिला सहारनपुर ने बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे छात्रा लाइब्रेरी के बाहर खड़ी थी, तभी एक अज्ञात युवक बाइक से आया और उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत कर मौके से फरार हो गया। छात्रा ने साहस दिखाते हुए उसका पीछा भी किया, लेकिन युवक पहचान से बचता हुआ भाग निकला।
घटना लाइब्रेरी में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। युवक ने हेलमेट पहन रखा था और बाइक पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। घटना की जानकारी मिलने पर छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर की। परिजनों ने पुलिस से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे मामलों पर तत्काल सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो जाएंगे। लाइब्रेरी संचालक ने इस संबंध में चौकी प्रभारी चौसाना को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश जारी है।
इन्होंने कहा – चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि वो छुट्टी पर हैं। किन्तु मैंने टीम लगा दी है। बहुत जल्द ही मुजरिम गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।