सातवें अखिल भारतीय पी. सी. बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के महामुकाबले में एमएनएसएस राय स्कूल, हरियाणा ने लहराया जीत का परचम

0
56

देहरादून 30 अप्रैल । स्व. पी.सी.बत्ता की स्मृति में आज अखिल भारतीय पी. सी. बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन सत्र में कासीगा स्कूल का प्रांगण एक ऐसी स्पर्धा का गवाह बना,जिसमें देश के अनेक विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देश में क्रिकेट की बढती लोकप्रियता को कासीगा के क्रिकेट पिच पर ला उतारा। क्रिकेट को कासीगा के खुशनुमा मौसम तथा सुविधाजनक पिच तक पहुँचाने के लिए तथा अनेक खिलाडियों को उनकी खेल की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए आगे आने वाली पीढ़ी कासीगा स्कूल के चेयरमैन रमेश बत्ता के प्रति अवश्य ही कृतज्ञ होगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद आर पी देवगन,निवर्तमान रणजी खिलाडी (उत्तर प्रदेश) ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें संकल्पित होकर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। कासीगा स्कूल के चेयरमैन रमेश बत्ता, निदेशक सिद्धार्थ बत्ता,विद्यालय के प्रधानाचार्य राशिद शरफुद्दीन,उप विद्यालय प्रमुख श्रीमती अरुंधती शुक्ला.बरसर श्री जिंदल तथा अन्य खेल प्रेमियों की उपस्थिति में एमएनएसएसराय स्कूल, हरियाणा तथा कासीगा स्कूल, देहरादून के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ।
समापन समारोह के अंतिम और निर्णायक एमएनएसएसराय स्कूल, हरियाणा तथा कासीगा स्कूल, देहरादून के बीच फाइनल मैंच खेला गया जिसमें एमएनएसएसराय स्कूल, हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया एमएनएसएसराय स्कूल, हरियाणा ने 20 आवरों में 7 विकेट के स्कोर में 164 रन बनाये, जिसमें एमएनएसएसराय स्कूल, हरियाणा की तरफ से जसमीत ने 52 रन 38 गेंदों में बनाये वही कासीग स्कूल की ओर से रघुवीर ने 4 आवरों में 34 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिये वही लक्ष्य का पीछे करते उत्तरी कासीग स्कूल 20 ओवरों में 102/9 तक ही बना पायी। जिसमें कासीग स्कूल की तरफ से विक्रम आदित्य ने 26 गेदों में 39 रन बनाये वही एमएनएसएसराय स्कूल, हरियाणा की तरफ से ने सार्थक ने 4 आवरों में 27 रन देकर 4 महत्वूपर्ण विकेट लिये जिसके साथ ही एनएनएसएसराय स्कूल, हरियाण 62 रनों से विजय हो गयी। इन खिलाडियों ने प्रतिस्पर्धी भावना को दर्शाते हुए अपने लोमहर्षक मुकाबले से मुख्य अतिथि सहित अन्य दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही, लेकिन एमएनएसएसराय स्कूल, हरियाणा के खिलाडियों ने अपनी उत्कृष्ट गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की और कासीगा स्कूल की ट्रॉफी रुपी इस विजय पताका को हरियाणा तक ले जाने में सफल हो गए। कासीगा के खिलाड़ियों को उपविजेता का ख़िताब मिला।
देश की सोलह टीमों के बीच हुए इस टूर्नामेंट में खिलाडियों के असाधारण योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज खिलाड़ी का ख़िताब कासीगा स्कूल के अयानवीर भाटिया को मिला, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का ख़िताब सेलाकुई वर्ल्ड स्कूल के प्रीतम को दिया गया, मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का सम्मान भी कासीगा स्कूल के अयानवीर भाटिया को मिला जिन्होंने बल्लेबाज़ी के साथ अपनी गेंदबाज़ी से खिलाडियों के विकेट लेकर उन्हें पबेलियन वापस भेजा, एमएनएसएसराय स्कूल, हरियाणा के हरदिल को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के लिए पुरस्कृत किया गया। विजेता तथा उपविजेता टीमों के प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र के साथ अन्य उपहार दिए गए।