चमोली 29 अप्रैल। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। साथ ही धाम, यात्रा मार्ग, होल्डिंग प्वाइंट और मेडिकल हेल्थ पोस्ट पर बिजली पानी समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए।
दूरसंचार विभाग को यात्रा मार्ग के साथ ही बदरीनाथ और घांघरिया में नेटवर्क कनेक्टिविटी सुचारू करने को कहा है। जबकि, जिला पूर्ति अधिकारी को डीजल, पेट्रोल, गैस आदि का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा है। इसके अलावा पेट्रोल पंपों पर पानी व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस विभाग को धाम में बाहरी लोगों का शत प्रतिशत वेरिफिकेशन करने को कहा है।
बैठक लेते चमोली डीएम संदीप तिवारी वहीं, खाद्य संरक्षा अधिकारी को सभी खाद्य प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट चस्पा करने सख्त निर्देश दिए हैं। यात्रा के मद्देनजर कमेड़ा से बदरीनाथ तक सेक्टरों में बांटा गया है. जहां सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। वहीं, माणा में 12 सालों बाद 14 मई से 25 मई तक आयोजित होने वाले पुष्कर कुंभ को लेकर पीडब्ल्यूडी को भीम पुल से केशव प्रयाग तक रेलिंग लगाने व संगम पर जंजीरे लगाने एवं बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।