गर्मियां आते ही बिजली की आंख मिचोली शुरू

0
46

देहरादून 29 अप्रैल । गर्मियों का मौसम आते ही बिजली की भी आंख मिचौली शुरू हो गयी और कई-कई घंटे बिजली ना होने के कारण लोगों की गर्मी में जूझना पड़ रहा है।
गर्मियों के मौसम में जहां एक ओर लोग गर्मी से परेशान रहते हैं तो वहीं विघुत विभाग भी पीछे नहीं रहता है और कटौती के नाम पर कई-कई घंटे बिजली गुल कर देते हैं। बिजली चले जाने से जहां कूलर और पंखों के बंद होने से लोगों की जान को आफत हो जाती है। वहीं इंवेर्टर भी कितनी देर चल पायेगा और एक समय आता है कि इंवेर्टर भी दम तोड देता है। वहीं विभाग में फोन करो तो एक तो फोन नहीं उठता अगर गलती से फोन उठा भी लिया तो उनका एक ही जुमला होता है कि काम चल रहा है’। इस बिजली की आंख मिचौली से जनता गर्मियों के मौसम में काफी परेशान हो जाती है।