चौसाना/झिंझाना। ग्राम टोडा में युवक सरफराज पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गौतम पुत्र श्रीपाल को झिंझाना पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा और चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह की जोड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया —
“जब ये निकले गिरफ्तारी के लिए, तो आरोपी को पकड़कर ही वापस लौटे!”
*तेजी से चला सर्च ऑपरेशन*
पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देश पर झिंझाना पुलिस द्वारा कई टीमों का गठन कर बिना वक्त गंवाए कई इलाकों में दबिश दी गई और आरोपी को आखिर गिरफ्तार कर ही लिया।
गांव में दहशत फैलाने वाले हमलावर को पकड़कर पुलिस ने फिर से लोगों का भरोसा जीत लिया।
*गांव में राहत और शांति का माहौल*
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद टोडा गांव में राहत की लहर है।
पीड़ित के घर के बाहर पुलिस तैनात है और गांव में शांति व्यवस्था पूरी तरह से बनी हुई है।
ग्रामीणों ने झिंझाना पुलिस की इस तेज कार्रवाई की जमकर सराहना की।
*झिंझाना पुलिस: भरोसे का नाम, एक्शन का अंदाज*
रिर्पोट : शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।