देहरादून 25 अप्रैल। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा कश्मीर में हुए हिंदुओं की निर्मम हत्या पर आज आक्रोश प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला फूंका जिसमे दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन के नेतृत्व में समस्त व्यापारी वर्ग ने भी इस आक्रोश प्रदर्शन में हिस्सा लिया और कश्मीर में हिंदुओं के उपर हुए अंताकी हमले के विरोध में समस्त व्यापारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले और झंडे पर जूते चप्पल मारकर अपना रोष प्रकट किया।
अध्यक्ष पंकज मेसोंन द्वारा भारत सरकार से मांग रखी की जल्द से जल्द ही इन आतंकवादियों को पकड़ा जाये और उन्हें ऐसी सज़ा दी जाये की दुबारा भारत के नागरिकों के ऊपर कोई आँख उठाकर भी ना देख पाए और पाकिस्तान की सभी सुविधायें जो भारत दे रहा है उनको बंद कर दिया जाए उनके द्वारा ये भी कहा गया की यह तो सिर्फ़ अभी खाली आक्रोश का आगाज है अगर जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा उन अंताकियो पर कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती तो हम सब व्यापारी सम्पूर्ण देहरादून बंद कर सड़को पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं समस्त व्यापारी वर्ग और अन्य कई संगठनों ने एक जुट होकर अपनी माँग को बुलंद करते हुए इस प्रदर्शन में उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त किया और देश हित में एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी माँग रखी।
भारत का जन-जन हिंदू समाज पाकिस्तान का अंत चाहता है और भारत में बैठे उनके हिमायतियों के साथ भी कोई रियायत देश का बहुसंख्यक हिंदू समाज नहीं चाहता मौके पर उपस्थित व्यापार मंडल के विभिन्न दायित्व पदाधिकारी द्वारा भी अपने बौद्धिक रखे गए जिस में अध्यक्ष पंकज मैसोंन, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील बांगा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, महामंत्री पंकज डीढ़ान, संयोजक अशोक अग्रवाल, सहसंयोजक जसपाल छाबड़ा, संयोजक देवेंद्र साहनी, संगठन सलाहकार रोहित बहल, उपाध्यक्ष विनीत मिश्रा, संयोजक सुमित कोहली, प्रवक्ता हरमीत जायसवाल, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, उपाध्यक्ष मनीष फुलारा, कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, सचिव शुभम गुलाटी, पवनदीप सिंह कुकरेजा, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री विशाल चौधरी,श्याम शर्मा प्रखंड अध्यक्ष राजेश सोमवंशी, अनिल मेसोन आशीष बलूनी गौरव तोमर , हर्ष सहगल, आकाश पासवान, कपिल गोगिया, शैलेंद्र डोभाल, सौरभ गौतम,हरीश सेठ्ठी, हरीश कोहली प्रेम सेठ्ठी , रंजन साहनी अनीता चौहान,नवीन गुप्ता, अनिल चौहान, अंकुर जैन, बृजेश चौहान, शेर सिंह थापली, अभिषेक सोनकर,राजा वर्मा , करण कन्नौजिया , विकास शर्मा, राज अलानी , अजय वालिया, फूलचंद, अभिषेक, चंदनसिंह नेगी, राशीराम वर्मा, अजय भारती, आशीष बिरलान, राघव उपाध्याय, अमन स्वेडिया, एवं सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित रहे।