दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल प्रेमनगर इकाई ने केदारनाथ मे भंडारे हेतु भेजा राशन

0
62

देहरादून 25 अप्रैल। दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल प्रेमनगर इकाई के अध्यक्ष पुनीत सहगल एवम उनकी टीम द्वारा प्रेमनगर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर बाबा केदारनाथ में 11वे विशाल भंडारे के आयोजन के लिए 4 ट्रक राशन रवाना किया।
जिसमें स्थानीय दुकानदारो द्वारा भी सहयोग किया गया केदारनाथ में यह भंडारा अगले 6 माह तक वहा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलेगा।
इस उपलक्ष्य में राशन के 4 ट्रकों को रवाना करने के लिए कैंट विधायक सविता कपूर, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन युवा संरक्षक अर्चित डाबर द्वारा पूजा कर ट्रकों को भगवा झण्डा दिखा कर केदारनाथ के लिए रवाना किया।
अंत में इस पूरे कार्यक्रम को काश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए भारत के बेकसूर नागरिकों को समर्पित कर उनके लिए 1 मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रधंजली भी अर्पित की और जो ये इस बार पूरा भंडारा केदारनाथ में लगाया जाएगा वह पहलगांव में मारे गए उन बेकसूर भारतीयों की याद में होगा।
यही हमारे द्वारा उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।