देहरादून 25 अप्रैल। पार्षद संजय सिंघल ने यमुना कॉलोनी वार्ड में क्षेत्रवासियों को डेंगू से बचाव के लिए नलिया खाली ग्राउंड ओर चौराहे रोड पर फागिंग ओर लार्वा कीटनाशक दवाई का छिड़काव करवाया
देहरादून वार्ड नंबर 33 पार्षद संजय सिंघल द्वारा निरंतर हर समस्या का समाधान किया जा रहा है वार्ड संख्या 33 यमुना कॉलोनी कॉलोनी की संजय सिंघल अपने क्षेत्र में जनहित से जुड़े एवं विकास के कार्य ओर जनता के लिए हर समय उपस्थित हो रहे है वार्ड की जनता को सुविधा व राहत प्रदान करने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं इसी मेहनत से वो अपनी इन्हीं कोशिशों के चलते पार्षद संजय सिंघल ने यमुना कॉलोनी वार्ड में नगर निगम की मदद से डेंगू को जड़ से ख़तम करेंगे संजय सिंघल जी के इन प्रयासों से पार्षद के पद पर परफेक्ट है ओर जनता भी इनसे खुश है