अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

दबंग व्यक्ति की दादागिरी, बीमार व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीटा!

चौसाना,शामली। गांव जिजोला में एक दबंग व्यक्ति ने एक बीमार व्यक्ति को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित की पत्नी ने बताया कि दबंग व्यक्ति ने उनके पति के साथ मारपीट की है।

पीड़ित की पत्नी ने बताया कि उनके पति आज अपने खेत में घास लेने गए थे, तभी दबंग व्यक्ति ने उनसे मारपीट करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि दबंग व्यक्ति ने धारदार हथियारों से हमला किया है।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पीड़ित की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है।

आरोपी दबंग व्यक्ति अब अपनी गलती छिपाने के लिए पीड़ित पर कोई इल्जाम लगाकर बचने की कोशिश कर रहा है।

रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button