उत्तराखण्डकानून व्यवस्था

अनैतिक दबाव बनाने के आरोप में दरोगा और सिपाही निलंबित

हरिद्वार 22 अप्रैल। अनैतिक दबाव बनाने की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एलआईयू दरोगा और रुड़की कोतवाली के सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।
पुलिस विभाग में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। इन दोनों पर एक व्यक्ति पर अनैतिक दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगा था। यह शिकायत रुड़की क्षेत्र से संबंधित है, जहां एलआईयू में तैनात एक दरोगा और रुड़की कोतवाली में नियुक्त एक सिपाही द्वारा कथित रूप से एक व्यक्ति पर मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगा। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसएसपी डोबाल ने साफ शब्दों में कहा कि हरिद्वार पुलिस में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। जनता की सेवा ही हमारी प्राथमिकता है।

Related Articles

Back to top button