दंपती ने फांसी लगाकर कर की आत्महत्या

0
18

देहरादून 20 अप्रैल। महानगर के प्रेम नगर क्षेत्र में एक हृदय विदारक हादसा हुआ है। ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के नजदीक इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी समेत फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना प्रेम नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के पास निर्माणाधीन भवन के मजदूर आवास में किसी दंपति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है।
पुलिस के अनुसार सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो पाया कि भास्कर लाल पुत्र बाबूराम चंद्राकर निवासी ग्राम कुआ, तहसील सहसपुर लोहारा,थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़, उम्र 28 वर्ष, जो निर्माणाधीन भवन में इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था,व उसकी पत्नी जानकी गौड़ उम्र 26 वर्ष के द्वारा मजदूर आवास की छत में लगे पाइप से लटककर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस द्वारा मौके से मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है।
पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा शवों का पंचायतनामा भरकर शवों को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया है। परिजनों के आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।