शौच के लिए जा रही महिला पर गुलदार ने किया हमला,हालत गंभीर

0
38

चमोली 20 अप्रैल । रविवार तड़के दशोली ब्लॉक के नैल-कुड़ाव गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। महिला के चिल्लाने पर गांव के लोग वहां पहुंचे, जिसे देख गुलदार भाग गया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हीरा देवी(42) पत्नी रघुवीर सिंह रावत शौचालय की ओर जा रही थी। इस दौरान अचानक घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया।
गुलदार के हमले के बाद हीरा देवी चिल्लाई, जिस पर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों के चिल्लाने पर गुलदार भाग गया। वन सरपंच विरेंद्र असवाल की सूचना पर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई है। ग्रामीणों ने घायल महिला को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती किया है। महिला के गले में गुलदार के पंजों के निशान हैं। गले में पांच टांके लगे हैं। ग्रामीणों में गुलदार को लेकर दहशत बनीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दो गुलदार घूम रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है।