गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपा म्यान कस्बा: ग्रामीणों में दहशत, मुठभेड़ की आशंका
बिडौली,शामली। शनिवार सुबह क्षेत्र के ग्राम म्यान कस्बा के पास अचानक गोलियों की आवाज़ें सुनाई दीं, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकलकर जानकारी लेने लगे तो पता चला कि कुछ लोग गाड़ियों में सवार होकर तेज़ रफ्तार से हरियाणा की ओर भाग गए। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, वे गाड़ियाँ बॉर्डर पार कर चुकी थीं। घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों ने छानबीन की तो वहाँ कई जगह खून के निशान, कुछ जूते-चप्पल और वाहन के टूटे हुए हिस्से पड़े मिले। इससे क्षेत्र में मुठभेड़ की आशंका को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के करीब 3 बजे म्यान कस्बा क्षेत्र में दो गाड़ियाँ एक पिकअप वाहन का पीछा करती हुई खेत की ओर जाने वाले रास्ते में तेजी से घुसीं। गांव के पास उन्होंने पिकअप को ओवरटेक कर रोक लिया और इसके बाद कई राउंड फायरिंग की आवाजें सुनी गईं। गोलियों की स्पष्ट आवाजें सुनकर ग्रामीण सहम गए। करीब एक घंटे बाद वही गाड़ियाँ फिर से उसी दिशा में लौटते हुए हरियाणा सीमा की ओर जाती देखी गईं। सुबह होते-होते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर फैला खून, टूटे जूते-चप्पल और गाड़ी के प्लास्टिक पार्ट्स किसी गंभीर वारदात की ओर इशारा कर रहे थे। बिडौली चौकी प्रभारी अजय पाल ने बताया कि मुठभेड़ जैसी किसी भी घटना की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, जांच जारी है।
रिर्पोट : डिडौली से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।