अकेशिया पब्लिक स्कूल में बैसाखी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया

0
47

देहरादून 15अप्रैल । अकेशिया पब्लिक स्कूल नत्थनपुर में बैसाखी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस उपलक्ष्य में विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस कार्यक्रम में छात्राओं ने पारम्परिक पंजाबी नृत्य व गीत प्रस्तुत किये, विद्यालय की प्रधानाचार्य पूजा मारिया ने बच्चों को बैसाखी के महत्त्व तथा पंजाब की संस्कृति से अवगत करवाया व बताया की 13 अप्रैल 1699 के दिन ही गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लों, डायरेक्टर रमनदीप कौर ढिल्लों, विद्यालय की उपप्रधानाचार्य ममता रावत व शिक्षक मौजूद रहे।