देहरादून 15 अप्रैल । स्कूटी की चपेट में आकर वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहडू शिमला निवासी शिखा ठाकुर ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता रविन्द्र सिंह धूलकोट शिव मन्दिर के पास सडक किनारे खडे थे,तभी एक तेज रफ्तार स्कूटी ने उनको अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह घायल हो गये। आसपास के लोगों ने उसके पिता को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।