दो मई को खुलेंगे तुंगनाथ धाम के कपाट

0
38

रूद्रप्रयाग 14 अप्रैल। तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट शुक्रवार 2 मई को मिथुन लग्न पूर्वाह्न 10.15 (सवा दस) बजे खुलेंगे। तुंगनाथ के शीतकालीन प्रवास श्री मर्करेटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य पुजारी विजय भारत मैठाणी ने कपाट खुलने की तिथि घोषित की। उन्होंने बताया तुंगनाथ की चल विग्रह डोली बुधवार 30 अप्रैल को मर्करेटेश्वर मंदिर मक्कूमठ से मक्कूमठ के निकट भूतनाथ मंदिर में आयेगी। इस दिन 30 अप्रैल को भूतनाथ मंदिर में प्रवास रहेगा। बृहस्पतिवार 1 मई को तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली भूतनाथ मंदिर से चोपता पहुंचेगी। शुक्रवार 2 मई सुबह भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली चोपता से तुंगनाथ पहुंचेगी। 2 मई को पूर्वाह्न 10.15 सवा दस बजे तुंगनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।