यू. टी. यु. सॉफ्टवेयर घोटाले के चलते नहीं होने दिया जायेगा छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

0
56

यू. टी. यु. सॉफ्टवेयर घोटाले के बाद उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय एवं सबद्ध कॉलेजो के बीच बने गतिरोध की वजह से नहीं होने दिया जायेगा छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, एक हफ्ते में रिजल्ट घोषित नहीं हुआ तो होगी पूर्ण तालाबंदी !

देहरादून 13 अप्रैल वीर माधो सिंह भडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय में चल रहे फ़र्ज़ी डिग्री जाँच प्रकरण, भ्रस्टाचार, वित्तीय अनिमिताओ की शिकायतो को लेकर डी.ए.वी. छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में पिछले दो माह से छात्र सड़को पर संघर्ष रत है !
शासन की जाँच समिति द्वारा कुलपति डॉ. ओंकार यादव द्वारा अपने निकट सम्बन्धी की इ.आर.पी. कंपनी को करोडो रु दिलवाने में सांठ गांठ एवं मिली भगत की पुष्टि के बावजूद भी डॉ. ओंकार यादव द्वारा विवादित इ.आर.पी. कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के शासन के आदेश को पूरी तरह से नकारने, तकनीकी शिक्षा सचिव को घूस की पेशकश करने एवं चोरी छिपे कुछ गिने चुने निदेशको की गुप्त मीटिंग करके आगामी सत्र में भी विवादित इ.आर.पी. कंपनी को जारी रखने के निर्णय को सभी कॉलेजो पर जबरन थोपे जाने आदेश के बाद से उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय एवं सबद्ध कॉलेजो के बीच परीक्षा के मूल्याङ्कन को लेकर जबरदस्त गतिरोध पैदा हो गया है !
सबद्ध कॉलेजो के ज्यादातर शिक्षक विवादित इ.आर.पी. से ऑनलाइन मूल्याङ्कन करने से खुद को बचा रहे ! उन्हें लग रहा है कि बाद में कहीं उनका नाम भी घोटाले में शामिल न हो जाये ! परीक्षा नियंत्रक बार बार कॉलेजो को धमकी भरे पत्र लिख रहे है परन्तु परीक्षा होने के 3 माह के बाद भी अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं हुए है !
डी.ए. वी. छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि विवादित सॉफ्टवेयर से मूल्याङ्कन न करने को लेकर उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय एवं सबद्ध कॉलेजो के बीच बने ऐसे गतिरोध की वजह से रिजल्ट में देरी से छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है ! किसी को लोन नहीं मिल रहा है किसी को नौकरी से निकले जाने की चिंता सत्ता रही है !
उन्होंने कहा कि छात्रों के हितो से कोई भी खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा ! यदि एक हफ्ते के अंदर विश्विद्यालय द्वारा अपने कॉलेजो के साथ गतिरोध को समाप्त करके सारे रिजल्ट सही तरीके से घोषित नहीं किये जाते है तो छात्र संघ शासन की समिति की रिपोर्ट के आधार पर कुलपति डॉ. ओमकार सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी. के पटेल को तत्काल बर्ख़ास्त करने की मांग को लेकर विश्विद्यालय में पूर्ण तालाबंदी करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी ।