ढौंडियाल भ्रातृमण्डल की आम सभा का सफल आयोजन

0
34

देहरादून 13 अप्रैल । ढौंडियाल भ्रातृमण्डल की आम सभा बैठक का सफल आयोजन किया गया। इस आम सभा बैठक में टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, चमोली, गोपेश्वर, हरिद्वार, देहरादून एवं ऋषिकेश के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया एवं प्रदेश भर में प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को एक साथ जोड़कर समाज के हितों के लिए कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया। ढौंडियाल भ्रातृमण्डल के सभी सदस्यों द्वारा नई कार्यकारिणी भी बनाई गई और लोगों को नई जिम्मेदारियां दी गई। नई कार्यकारिणी के अंतर्गत अध्यक्ष: ललित प्रसाद ढौंडियाल, उपाध्यक्ष: मोहन ढौंडियाल, हरिकेश ढौंडियाल, महासचिव: मायाराम ढौंडियाल, सचिव: चंदर बल्लभ ढौंडियाल (लोधी), देव प्रकाश ढौंडियाल, दिनेश ढौंडियाल (नवासु), सतीश ढौंडियाल, केशियर: अमित ढौंडियाल, लेखा परीक्षक: इंद्रेश ढौंडियाल, सहायक खजांची: दिनेश ढौंडियाल, कार्यकारी सदस्य: ब्रिज मोहन ढौंडियाल, सुखनन्दन ढौंडियाल, नित्यानंद ढौंडियाल, सतेंदर ढौंडियाल, राम प्रसाद ढौंडियाल, ललित प्रसाद ढौंडियाल, चंदर बल्लभ ढौंडियाल, शशि ढौंडियाल, बासबानंद ढौंडियाल एवं दाता राम ढौंडियाल को नई जिम्मेदारियां दी गई।
यह संस्था उत्तराखंड के 85 गांव के ढौंडियाल प्रवासियों की संस्था है । यह संस्था श्री बद्रीनारायण मंदिर (किदवई नगर, नई दिल्ली) के संचालन के साथ- साथ अतिरिक्त यह संस्था धार्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक  उत्थान के लिए निरंतर कार्यशील है।
आज निवर्तमान अध्यक्ष श्री सुखनन्दन ढौंडियाल,महासचिव श्री बृजमोहन ढौंडियाल एवं कोषाध्यक्ष श्री ललित प्रसाद ढौंडियाल ने अपना कार्यभार नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सौंप दिया तथा भविष्य में संस्था के सामाजिक उत्थान के लिए अपना योगदान देने का वचन दिया।