आचार्य विद्यासागर विचार मंच एवं महिला जैन मिलन राजुल के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सा शिविर आयोजित

0
318

देहरादून 11 अप्रैल। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण के अवसर पर आचार्य विद्यासागर विचार मंच एवं महिला जैन मिलन राजुल के संयुक्त तत्वाधान में एमएसएम आयुर्वेदा के सौजन्य से एक आयुर्वेद शिविर तथा मैक्स लैब के सौजन्य से पैथोलॉजी जांच शिविर लगाया गया जिसमें 98 लोगों ने आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ प्राप्त किया निशुल्क परामर्श तथा यथा संभव उपलब्ध दवाएं भी निशुल्क प्रदान की गई। 72 लोगों ने पैथोलॉजी जांच करवाई।
शिविर पूर्ण तरह सफल रहा तथा सभी लोगों ने पहली बार लगाए गए आयुर्वेद शिविर की सराहना की।
आयुर्वेद के योग्य चिकित्सक डा. सविता पंवार, डा रंजीत सिंह, डा ऋषिकेश कुमार, डा मयंक चौहान सहित स्टाफ सदस्य सेजल वर्मा, कालिंदी एवं अभिषेक जी ने शिविर में अपनी पूर्ण निशुल्क सेवाएं प्रदान की तथा बिना थके बिना विचलित हुए रोगियों को लाभ प्रदान किया। जैन मिलन राजुल की वीरांगनाओं द्वारा बहुत ज्ञान दायक और धार्मिक नाटिका का मंचन किया गया जिसमें विशेष रूप में
अलका जैन अध्यक्ष, बबिता जैन मंत्री, अनुपमा जैन कोषाधक्ष, मोनू जैन, पंकज जैन,अंजलि जैन, का सहयोग रहा।