ट्रैक्टर-ट्रॉली ने डेढ़ साल के मासूम को कूचला,चालक फरार

0
26

हरिद्वार 09 अप्रैल । बहादराबाद थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर-ट्रॉली ने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव के कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये पूरी घटना बहदराबाद थाना क्षेत्र के हलवाहेड़ी गांव की है। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि डेढ़ साल का मासूम बच्चा घर से बाहर आता है, तभी वहां से गुजर रही खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली उसे कुचल देती है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में इस तरह की ये तीसरी घटना है। वहीं मौके पर पहुंचे शांतरशाह पुलिस स्टेशन प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
इसके साथ ही पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।