नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोपी शिक्षक गया सलाखों के पीछे

0
74

चमोली 08 अप्रैल । नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे मंगलवार की सुबह न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेडखानी, गलत तरीके से छूने व गंदीकृगंदी बाते करने के संबंध में उसके विघालय के शिक्षक देवेन्द्र चन्द्रवाल के खिलाफ एक लिखित तहरीर दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना गोपेश्वर में आरोपी देवेन्द्र चन्द्रवाल के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बीती देर शाम गोपेश्वर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार की सुबह न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।