चौसाना,शामली। चौसाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी हसनपुर के स्थानीय मां दुर्गा मंदिर में रात्रि भव्य भगवती जागरण का आयोजन श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 9 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। अतिथि के रूप में पहुंचे इंस्पेक्टर बृजभूषण ने मां दुर्गा के चरणों में शीश नवाया और आरती कर जागरण का शुभारंभ किया। मंदिर कमेटी द्वारा उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित भी किया गया। जागरण में प्रसिद्ध भजन गायकों अशोक पंचाल व वर्षा सांगवान ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु पूरी रात भक्ति भाव में डूबे रहे। मंदिर परिसर मां के जयकारों से गूंजता रहा।
कार्यक्रम की सफलता में मंदिर कमेटी व ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा। कमेटी में अध्यक्ष सचिन चौधरी, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष नाथीराम मित्तल व सदस्य विपिन कुमार, ऋषभ सिंघल, सोमपाल सैनी, आत्माराम कश्यप, बिजेंद्र कश्यप, संदीप, नितिन, सुरेंद्र व सुशील पंवार का सक्रिय सहयोग रहा।
रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।