सैक्स रैकेट का खुलासाः चार महिलाओं सहित 9 गिरफ्तार

0
61

हरिद्वार 01 अप्रैल। सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार महिलाओं सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हेल्थ क्लब की आड़ में जस्मफरोशी का धंधा चला रहे थे। मामले में हेल्थ क्लब का मालिक सहित दो लोग फरार है जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना कलियर पुलिस को सूचना मिली कि बॉबी इन्जॉय हेल्थ क्लब नयी बस्ती पिरान कलियर की आड़ में कुछ लोग सैक्स रैकेट चला रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर छापेमारी करते हुए चार महिलाओ व पांच पुरूषो को आपत्तिजनक सामग्री के साथ हिरासत में लिया। सभी आरोपित पर थाना पिरान कलियर पर अनैतिक देह व्यापार एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार 2 फरार आरोपी बॉबी और अय्युब काफी समय से गिरोह बनाकर अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहे थे तथा अपने इन्जॉय हेल्थ क्लब पर बाहर से गरीब महिलाओं लड़कियों को पैसा कमाने के नाम पर पवित्र धार्मिक स्थल की गरिमा व माहौल खराब करके ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था। दोनो फरार की तलाश मे ताबड़तोड़ दबिश जारी है। गिरफ्तार लोगों के नाम सुहैल पुत्र मुस्तकीम नि0 बन्दरजुड थाना बुग्गावाला हरिद्वार, मोनू उर्फ मकर सिंह पुत्र बीरबल निवासी मानक पुर थाना झबरेडा जिला हरिद्वार, जुल्फकार पुत्र शकील निवासी बन्दरजुड थाना बुग्गावाला हरिद्वार व साहिल पुत्र वसीम निवासी नूर बस्ती मौहल्ला कस्बा व थाना झबरेडा जिला हरिद्वार बताया जा रहा है। जबकि फरार आरोपियों के नाम अय्युब निवासी ग्राम व थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार व बाँबी निवासी मकर्रबपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार बताये जा रहे है।