देहरादून 30 मार्च। पंचांग एवं जनेऊ का पूजन
मनमोहन शर्मा अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बतलाया कि आज अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड ने पंचायती मंदिर दर्शन लाल चौक घंटाघर में सिद्धार्थ नामक नव विक्रम संवत 2082 के स्वागत में पंचांग एवं जनेऊ का पूजन व अर्चन पंडित शशि बल्लभ शास्त्री एवं पंडित अनिल जोशी जी के द्वारा संपन्न किया और सभी ने नव संवत पर देश वासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित शशि बल्लभ पंत और अनिल जोशी जी द्वारा पंडित मनमोहन शर्मा पंडित उमाशंकर शर्मा जी पंडित मनोज शर्मा को जनेऊ धारण कराया और अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के रक्षक पंडित लालचंद शर्मा जी और शशि शर्मा सुरेंद्र शर्मा जी ने सामूहिक रूप से जनेऊ दिया गया इस अवसर पर पंडित मनमोहन शर्मा अध्यक्ष महिला अध्यक्ष इंदु शर्मा युवा अध्यक्ष सत्येंद्र दीक्षित महासचिव पंडित उमाशंकर शर्मा तीर्थ पुरोहित संरक्षक लालचंद शर्मा जी शशि शर्मा जी सुरेंद्र शर्मा जी महिला महासचिव प्रतिमा शर्मा संगठन मंत्री मनोज शर्मा पंडित शशि वल्लभ शास्त्री पंडित अनिल जोशी गिरीश चंद्र उप्रेती प्रचार सचिव पिंकी भगत दिनेश चंद पेंट अनीता शर्मा सविता शर्मा सार्थक शर्मा सुरेंद्र शाह जी जी ने अपनी भागीदारी कर प्रत्येक जनमानस के लिए कामना की और पूजा की के स्वस्थ रहें सुखी रहे और सनातन धर्म के संस्कारों को चरितार्थ करें ताकि एक नए समाज का शुभारंभ हो। इस अवसर पर महासचिव उमाशंकर तीर्थ प्रवेश ने कहा की आने वाली पीढियां को हिंदू धर्म के संस्कारों को पोषित करने के लिए संस्कारों की शिक्षा देनी होगी ।