उत्तराखण्ड

योगेन्द्र चौहान के नेतृत्व में हाट बाजार रेहड़ी पटरी वालों के लिए मेयर का किया घेराव

देहरादून। योगेन्द्र चौहान के नेतृत्व में आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) व मैदानी समूह और हाट बाजार के ठेकेदारों से लेकर रेहड़ी पटरी वालों तक सभी नगर निगम देहरादून में इकट्ठा होकर नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल के कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे और नगर निगम आयुक्त नमामी बंसल को ज्ञापन सौंपा।

पूर्व प्रत्याशी 18 धर्मपुर विधानसभा योगेन्द्र चौहान ने कहा कि जिस तरह से मेयर सौरभ थपलियाल साहब जिस भाषा में बोर्ड बैठक में कहा कि बाहरी लोगों को यहां के हाट बाजार से भगाया जाएगा वह बहुत निंदनीय है, क्योंकि मेयर साहब इनके ही वोट से मेयर बने तो इस हिसाब से तो उनको इस्तीफा देना चाहिए।

जिला अध्यक्ष गौरव राजौरिया ने कहा कि उत्तराखंड में संविधान की परिभाषा ही बदली जा रही है, संविधान ने ही भारत के किसी भी नागरिक को किसी भी जगह जीवन जीने की आजादी है खाने कमाने की आजादी है संविधान लागू होने के दिन से ही भारत की सीमाओं में रहने वाले सभी लोग भारत के मूलनिवासी हैं।
सुशील सैनी ने कहा कि वोट लेते हुए तो ये लोग हिंदू हो जाते और जीतने के बाद यही लोग बाहरी हो जाते हैं क्योंकि भाजपा बिल्कुल अंग्रेजों के पदचिन्हों पर चल रही है बांटो और राज करो।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेन्द्र चौहान, अमित वर्मा, गौरव राजौरिया, बिट्टू चौधरी, सुबोध कुमार, सुशील सैनी, कपिल कुमार,कृष्ण गौपाल, उमेश कुमार, अमित कुमार, आजम खान, राहुल सक्सेना, संजय शर्मा, विपिन चौधरी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button