तीन शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों की ज्वैलरी बरामद

0
66

नैनीताल 27 मार्च। जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र के खेड़ा में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन शातिरों को चोरी की गयी 10 लाख ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अजीम खान निवासी देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर ने काठगोदाम थाना में तहरीर देते हुए बताया था कि, वह एक फाइनेंस कंपनी में मैनेजर हैं। वे 6 मार्च को अपने परिवार के साथ नबाबगंज बरेली रिश्तेदारी में गए हुए थे। जब वे 8 मार्च को घर लौटे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। घर के अंदर जब प्रवेश किया तो घर में रखी सभी अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। अलमारी में रखे गए 10 लाख रुपए से अधिक की कीमत के सोने के जेवरात और कुछ नकदी गायब थी।
पूरे मामले में काठगोदाम थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान 27 मार्च को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए गए जेवरात को बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी करने के बाद पकड़े जाने के डर से उन्होंने जेवरात को जंगल में जमीन के अंदर गाड़ दिया था।
पूरे मामले में पुलिस ने देवेंद्र थापा निवासी रामपुर रोड फुलचौड़, उज्ज्वल सिंह पर्गाई निवासी जीतपुर नेगी और संदीप कुमार निवासी देवलचौड़ को गिरफ्तार किया है।