देहरादून 27 जुलाई । जमीन के नाम पर तीन लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू कालोनी निवासी विकास नेगी ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके और फरजान खान पुत्र आबिद खान, निवासी-170 राजीव जुयाल मार्ग, देहरादून के मध्य ब्राहमणवाला, देहरादून में स्थित 33.49 वर्गमीटर, प्लॉट भूमि खरीदने का सौदा कुल विक्रय मूल्य 3 लाख 70 हजार रूपये में हुआ था जिसके लिये पक्षकारों के मध्य एक पंजीकृत विक्रय अनुबन्धपत्र मय कब्जा देहरादून रजिस्ट्रार कार्यालय में उप-निबन्धक देहरादून तृतीय के कार्यालय में दर्ज है। अनुबन्धपत्र निष्पादन के समय उसके द्वारा उपरोक्त फरजान खान को तीन लाख रूपये चौक भारतीय स्टेट बैंक, श्रीनगर, विक्रय की अग्रिम धनराशि के रूप में प्रदान किये गये थे तथा शेष राशि 70 हजार रूपये विक्रयपत्र सम्पादन के समय दिया जाना तय हुआ था। पंजीकृत विक्रय अनुबन्धपत्र में विक्रय पत्र सम्पादन की समयसीमा 18 माह तक तय निर्धारित हुई थी। उसके बार-बार आग्रह करने के उपरांत भी निर्धारित समयसीमा में फरजान खान द्वारा उपरोक्त भूमि का बैनामा नहीं कराया गया। जब उसने फरजान खान से उपरोक्त भूमि का बैनामा अपने पक्ष में करवाने के लिये कहा तो फरजान खान ने कहा कि अभी तो वह कुछ काम से बाहर आया है अगले महीने बैनामा करवा दूंगा। इसके बाद फरजान खान उसको कोई न कोई बहाना बनाकर टालता रहा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।