तीन दिवसीय हिमालय सांस्कृतिक उत्सव का भव्यता से हुआ समापन

0
82

देहरादून 24 मार्च। कलाश्रय सांस्कृतिक एवं सामाजिक राष्ट्रीय संस्था द्वारा तीन दिवसीय हिमालय सांस्कृतिक उत्सव के तृतीय दिवस में तिब्बत फाउंडेशन के कलाकारों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया।उसके पश्चात उत्तराखंड सिनेमा एवं हिमालय खाद्यान पर परिचर्चा से द्वितीय सत्र का समापन हुआ।
शाम के सत्र को जापान फ़ाउंडेशन के महानिदेशक ने डीप प्रज्वलित कर कर सांस्कृतिक सत्रों का शुभारंभ किया ।उसके बाद जापान से पधारे वहाँ के राष्ट्रीय कलाकार श्री नोबूतो यामानाका ने वहाँ के पारंपरिक वाद्य की प्रस्तुति पेश की। मणिपुरी बसंत रास लीला,पंडित राजेंद्र गंगानी का कथक एवं हिमांशु दरमोड़ा के ग़ज़ल गायन से इस तीन दिवसीय महोत्सव का समापन हुआ।इसके अलावा कला संस्कृति से जुड़े महानुभाव विभिन्न सत्रों में उपस्थित उत्सव रहे।
कलाश्रय संस्था के संस्थापक हिमांशु दरमोड़ा ने अपने आयोजन समिति की ओर से सभी को इस हिमालय सांस्कृतिक उत्सव के माध्यम से उत्तराखंड के प्रदेश वासियों को विभिन्न हिमालय राज्यों की संस्कृति वहाँ की पारंपरिक लोक कलाओं खाद्यान हस्तशिल्प इत्यादि से जुड़ने के लिए यह एक अद्भुत मंच तैयार करने का प्रयास किया जहाँ संस्कृति कला से जुड़े विभिन्न आयामों उभरते कलाकारों को प्रदर्शित करने का प्रयास किया।संस्था का सहयोग अतुल्य भारत,स्पीक हॉलिडे,सेफ़रॉन लीफ़ ने किया।