बदमाशों ने बुक कराई कार,दून पहुँचकर लूट कर हो गए फरार,चालक की तहरीर पर मामला दर्ज

0
29

देहरादून 24 मार्च । थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत बालावाला में पानीपत से बुक कर लाई गई कार को यात्री बनकर आ रहे दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट लिया। जिसके बाद चालक की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आसपास के क्षेत्र में छानबीन शुरू की। लेकिन कार लेकर भागे बदमाशों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने कार चालक की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
कार चालक इमरान मसूद निवासी गाजियाबाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शिव कुमार गुप्ता की टैक्सी चलाता है। कार ओला, उबर ओर रेपिडो में रजिस्टर्ड है। बीते दिन दो व्यक्तियों ने पानीपत से देहरादून के लिए कार बुक की। वह दोनों व्यक्तियों को पानीपत से सहारनपुर वाले रास्ते से आईएसबीटी होते हुए रायपुर पहुंचा। दोनों व्यक्तियों ने नथनपुर बालावाला में कार रुकवाई और जबरन उसे कार से बाहर उतार दिया। उसके बाद कार लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर के आधार अज्ञात दोनों के खिलाफ थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसपी देहात जया बलूनी ने बताया है कि बदमाशों ने बालावाला से दोनाली रायपुर मार्ग पर वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित इमरान ने कंट्रोल रूम को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो वह दो युवकों को पानीपत से देहरादून ला रहा था। उन्हांेने बताया कि जिस रूट से चालक आना बता रहा है। वहां के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है।