सत्य शरण कोठियाल IG (Retd) अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद देहरादून चैप्टर के चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

0
80

देहरादून २३ मार्च । बसंत बिहार क्लब, में संपन्न अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद की वार्षिक आम सभा में चुनाव अधिकारी राकेश ओबराय के मार्गदर्शन में एस एस कोठियाल IG(Retd.) को देहरादून चैप्टर के चौथी बार अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया। श्री कोठियाल के नाम के समक्ष अध्यक्ष पद पर कोई और नाम नहीं आया।
अतः चुनाव अधिकारी राकेश ओबराय ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष पद पर आये एकमात्र नाम एस एस कोठियाल के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की।
संस्था के डीके भट्ट IG (Retd)ने संस्था द्वारा कृत कार्यों तथा देश विदेश की सम्पन्न यात्राओं का रोचकता पूर्ण वर्णन प्रस्तुत किया। अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद की वार्षिक आम सभा में संस्था संरक्षक एवं चुनाव अधिकारी राकेश ओबराय, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बैरी उपाध्यक्ष दयानंद चंदोला, सहित नये बने सदस्यों में स.डी एस मान शालू जैन,रोहित कोचग्वें, एडवोकेट राजेश गोयल, पुष्पा भल्ला,कविता वर्मा, सुभाषिनी डिमरी,बिमला रावत, शकुंतला ममगाईं,वन्दना श्रीवास्तव,कर्नल एपी कुमेरी, नीलम डंगवाल,अमिता गर्ग, सोनल वर्मा, किरन गोयल, कल्पना बिष्ट, हर्षपति उनियाल, डॉ सुधा पुरोहित, डॉ आर पी रतूड़ी,पल्लवी उनियाल,सहित अन्य सभी नये सदस्यों का अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद परिवार में स्वागत किया गया। पुनः नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने दृष्टिकोण को आमसभा के समकक्ष रखते हुए कहा कि मैं अकेला ही अध्यक्ष नहीं बना हूं आप सब भी अध्यक्ष बने तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के सिध्दांतों के अनुरूप आप सभी को भारतीय संस्कार और संस्कृति से अपने अपने क्षेत्र में रहने वाले प्रवासी भारतीयों और विदेशियों से सक्रिय रुप से जोड़ने का काम करना है। वार्षिक आम सभा में केवल अध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न होने के बाद पुनः नवनिर्वाचित अध्यक्ष एस एस कोठियाल ने तत्काल ही अपनी नयी कार्यकारिणी की घोषणा की जिसके अनुसार उपाध्यक्ष अशोक विण्डलास,चंद्रगुप्त विक्रम,डौली डबराल, मधु बैरी, डी के भट्ट (IPS)IG (Retd.) सचिव -आदेश कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष -अशोक शर्मा, संयुक्त सचिव-अजीत सिंह तोमर,शैल बिष्ट, तथा नमिता ममगाईं, कार्यकारिणी सदस्य -पी सी डंगवाल IG (Retd.),टी आर उनियाल ITS, शकुंतला चंदौला, डॉ जे पी सेमवाल,अरुण शेखर बहुगुणा, एस के त्यागी,अरुण नैथानी, धनपति कोठियाल, ज्योत्स्ना तथा दो नये सदस्यों कुकरेती में आनंद प्रसाद नौटियाल,कविता वर्मा तथा जनसंपर्क अधिकारी – योगेश अग्रवाल के नामों की घोषणा की। उपाध्यक्ष दयानंद चंदोला ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद की स्थापना से अब तक की प्रगति संघर्ष यात्रा से अवगत करवाया आमसभा को प्रदेश अध्यक्ष राजीव बैरी,प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रम,प्रदेश संयुक्त सचिव योगेश अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।
प्रदेश संयुक्त सचिव योगेश अग्रवाल ने वर्तमान भाजपा सरकार के तीन वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में इंडो नेपाल मेला सरकार द्वारा संचालित है। इस प्रकार के आयोजनों में सरकार को अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद का सहयोग लेना चाहिए।
समापन अवसर पर संस्था के कार्यकारिणी सदस्यों में एस के त्यागी,कविता वर्मा,एडवोकेट राजेश गोयल, रोहित कोचग्वें, पुष्पा भल्ला तथा अन्य सदस्यों ने मनोहारी गीतों को प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। संक्षिप्त समारोह को प्रभावी एवं रोचक संचालन सचिव आदेश कुमार शुक्ला ने किया।उपस्थित सभी पदाधिकारियों का आभार ज्ञापन नमिता ममगाईं ने किया।