देहरादून 23 मार्च । भाजपा सरकार के 3 साल पूरा होने पर मनाये जा रहे जश्न पर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य के लोगों का एक तरफ बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से हाल बेहाल है और सरकार कह रही है कि उसने बेमिसाल काम किया है। भाजपा सरकार देश और प्रदेश के समाज को बांटने का जो काम कर रही है यही उसकी सबसे बड़ी उपलब्धियां है।
पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि भाजपा ने सत्ता में आने के बाद लव जेहाद लैंड, जेहाद और थूख जेहाद के साथ पेशाब जेहाद तक न जाने कितने जेहाद छेड़ रखे हैं। कभी मजार तो कभी मदरसे उसके निशाने पर हैं। कभी मस्जिद तो कभी मुल्ला मौलवी, भाजपा नेताओं और सरकार के पास जैसे इसके अलावा कोई काम करने को नहीं है। उनका कहना है कि अब प्रदेश की जनता को भाजपा हटाओ जेहाद की जरूरत है।
उधर नेता विपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि प्रदेश के युवा बेरोजगार रोजगार के लिए भटक रहे हैं। प्रदेश में महंगाई की मार से लोग परेशान हैं जिसका कोई समाधान सरकार के पास नहीं है। वहीं राज्य में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है और सरकार में बैठे मंत्री और अधिकारी आए दिन भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे रहते हैं। सरकार किस बात का जश्न मना रही है प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
उधर कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह का कहना है कि भाजपा के नेता झूठ और मिथ्या प्रचार का जश्न मना रहे हैं। सरकार समाज में विभाजन का जहर फैला रही है तथा भाजपा के पास कोई उपलब्धि नहीं है वह सिर्फ हिंदू मुसलमान की राजनीति करने वाली पार्टी है। उसका जन सरोकारों से कोई वास्ता नहीं है।