देहरादून 23 मार्च। श्रीआदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माज़रा मे आदिनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।महिला जैन मिलन चेतना द्वारा भक्ताम्बर महा मंडल विधान किया गया। एवम युवा जैन मिलन “नंदन” के बच्चों द्वारा अभिषेक – शांतिधारा,पूजा,की गई,
भक्तामर विधान के बाद विश्व शांति यज्ञ किया गया।
कार्यक्रम मे अभिषेक शांतिधारा मे लगभग ३५ इंद्रो ने न्हवन- अभिषेक किया और सभी छोटे बच्चों द्वारा शांतिधारा करायी गयी।
एक छोटा बच्चा वीर कियांश जैन (८ वर्ष),जो इसी मार्च माह मे ८ साल का हुआ है,पहली बार श्री जी का प्रथम अभिषेक किया ।
वीर अदिश जैन द्वारा विधान को विधिवत कराया गया।,दिगवंदन,कलश स्थापना,जिनवाणी स्थापना,दीप प्रज्वलित कर के किया गया।
तत्पश्चात विधान मे ५१ भक्तो द्वारा भाग लिया । पूजा मे भगवान के जन्म के बाद श्रीजी के पालने का कार्यक्रम हुआ। भक्तो ने झूम झूम कर भाव विभोर होकर नीरत करते भगवान को पालना झूलाया।
आज के कार्यक्रम मे जैन मिलन सुभाषनगर के अध्यक्ष वीर गोपाल सिंघल, जैन मिलन माज़रा के अध्यक्ष वीर प्रदीप कुमार जैन,महिला जैन मिलन चेतना की अध्यक्ष वीरां सारिका जैन, मंत्री नीतू जैन, रीना सिंघल,नीरू जैन,जैन मिलन ज्योति की अध्यक्षा वी.मधु जैन,महिला जैन मिलन पद्मावती की अध्यक्षा वी.नीतू जैन,युवा जैन मिलन नंदन के ११ युवा वीरो तथा अन्य कई गणमान्य सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रधालुओं की गरिमामयी उपस्तिथि रही।