धामी सरकार पर बरसे अभिषेक बहुगुणा, जन अधिकार पार्टी ने खड़े किए सवाल

0
67

देहरादून 22 मार्च। (डॉ राव गुलबहार) भाजपा के पुष्कर धामी की सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हुई है सत्ता में आने से पूर्व भाजपा और धामी ने उत्तराखंड की जनता से लंबे चौड़े वायदे किए थे परंतु एक भी वायदे पर सरकार खरी नही उतरी और उल्टे प्रदेश को अराजकता के माहौल में धकेलने वाले लोगों पर अंकुश ना लगाकर, उन्हें अपना संरक्षण धामी सरकार दे रही है। जिसका जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) प्रत्येक मोर्चे पर सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी_
_मीडिया को जारी अपने एक बयान में जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा ने धामी सरकार पर या आरोप लगाए और कहा कि चुनाव में उत्तराखंड की जनता से वायदा किया था कि रोज़गार देंगे,पलायन रोकेंगे, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करेंगे, स्कूलों को मजबूत करेंगे, सड़कों का जाल बिछाएंगे और अवैध खनन पर रोक लगाएगें। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा ने सवाल खड़ा किया कि क्या धामी सरकार ने तमाम वादे पूरे किए-? उन्होंने कहा कि हरगिज़ नहीं। अभिषेक बहुगुणा ने कहा कि स्कूलों में बच्चे पढ़ाई को तरस रहे हैं, पहाड़ के गांव खाली पड़े हैं, युवा रोजगार की तलाश में शहरों की तरफ भाग रहे हैं, सड़कें टूटी पड़ी हैं, नदियों में खुलेआम अवैध खनन हो रहा है और उत्तराखंड की जनता को सांप्रदायिकता की भट्टी में धामी सरकार ने एक सुयोजित षड्यंत्र के तहत झोक दिया है, तो ऐसे में जनता खुद बताएं, कि जो सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल हो, वो उत्तराखंड की जनता का भला कैसे कर सकती है-?_
_जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा ने पुष्कर धामी सरकार के 23 मार्च को सेवा दिवस मानने को एक नौटंकी बताया और कहा कि यह उत्तराखंड की जनता को गुमराह करने वाला दिवस है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा के इस वक्तव्य की जानकारी जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) की राष्ट्रीय नेता हेमा भंडारी ने मीडिया को दी है। हेमा भंडारी ने बताया की जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) उत्तराखंड की जनता के हक अधिकारों के लिए भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की तरह आलीशान ड्राइंग रूम में बैठकर नहीं बल्कि सड़क पर उतरकर सरकार सरकार की जन विरोधी नीतियों तथा भ्रष्टाचार का जमकर विरोध कर रही है, ताकि उत्तराखंड की जनता को न्याय मिल सके।