गेट खोलने को लेकर विवाद, महिला ने एसडीएम से लगाई गुहार

0
107

चौसाना,शामली। ग्राम चौसाना में एक विधवा महिला ने अपने मकान का गेट खोलने से रोकने पर पड़ोसियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी ऊन से गुहार लगाई है।

महिला संतोष पत्नी स्वर्गीय ओमप्रकाश ने एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उनके मकान का गेट पश्चिम दिशा में सार्वजनिक गली में खुलता है, लेकिन कुछ लोग जबरन गेट खोलने से रोक रहे हैं।
महिला का कहना है कि मेरे बेटे ने इस संबंध में 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने समझौता कराने की कोशिश की। वहीं, चौकी इंचार्ज ने एसडीएम का आदेश लाने पर जांच के आधार पर कार्रवाई कर मामला सुलझाने की बात कही।
पीड़िता ने उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि चौकी प्रभारी को मामले में दखल देने को निर्देशित किया जाए।

रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।