चौसाना,शामली। ग्राम चौसाना निवासी एहसान पुत्र इलियास ने चौकी इंचार्ज को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम जिजौला में ऊन तिराहे पर स्थित अपनी दुकान पर अवैध कब्जे के प्रयास का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एहसान ने बताया कि उन्होंने दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को खसरा नंबर 298 में से 63.46 वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी। यह भूमि उन्होंने सराजूदीन पुत्र सरफूदीन निवासी चोरा, जिला करनाल से खरीदी थी, जिसकी स्टांप ड्यूटी भी उन्होंने अदा की। उक्त भूमि पर दक्षिण दिशा में 14 फीट चकोर दुकान बनी हुई है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, 21 मार्च 2025 को उन्होंने अपने किरायेदार से दुकान खाली कराई और ताला लगाकर घर चले गए। दोपहर करीब 4 बजे उन्हें सूचना मिली कि गय्यूर व आमिर पुत्र मंगता निवासी जिजौला उनकी दुकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत चौसाना पुलिस को दी।
चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित ने पुलिस से अपनी संपत्ति की सुरक्षा की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।