देहरादून 21 मार्च।(इन्तखाब आज़ाद) एमडीडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार,अफसरों की जनविरोधी नीतियों और पछवादून के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज की कारगुजारी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और वो भारी संख्या में उत्तराखंड प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रियंका रानी के नेतृत्व में शिकायती पत्र और जूते की माला लेकर MDDA कार्यालय जा पहुंचे। जहां पर जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर गगनभेदी नारेबाजी कर MADDA अफसरों पर अपना गुस्सा निकाला और सहायक अभियंता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) की प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रियंका रानी को MDDA के अफसरों ने आश्वासन दिया, कि इस पूरे प्रकरण की जांच करवा कर इसमें आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के सैकड़ो कार्यकर्ता प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रियंका रानी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए MDDA कार्यालय पहुंचे और उन्होंने पछवादून क्षेत्र में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज की के संरक्षण में चल रहे अनाधिकृत प्लाटिंग, अवैध निर्माण, अवैध डिमार्केशन आदि मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और MDDA अध्यक्ष को ज्ञापन सौपा। प्रदर्शन कारियों को संबोधित करते हुए एडवोकेट प्रियंका रानी ने कहा कि लगातार पछवादून क्षेत्र में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज की देखरेख में अवैध कार्य युद्ध स्तर पर हो रहे हैं मगर आज तक ना तो उनकी जांच करवाई गई और ना ही उनके द्वारा करवाए जा रहे अवैध कार्यों को रोका गया। एडवोकेट प्रियंका रानी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पछवादून क्षेत्र के सहायक अभियंता की भ्रष्ट कार्यप्रणाली पर प्रतिबंध नहीं लगा, तो जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) बड़े स्तर पर MDDA के खिलाफ आंदोलन खड़ा करेगी। जिसके वो खुद जिम्मेदार होंगे।
जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) द्वारा MDDA पर जोरदार प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सचिव अमजद इलाही, सय्याद अली, आबाद, इकराम, अनवर, धीरज पटेल, विजेंद्र, नीरज, संजय चौधरी, शाह आलम, शैफ, अदनान, एडवोकेट दानिश, शोएब मलिक, शहजाद अली, निखिल राणा, नभ बंसल, सलीम, हर्षित गुप्ता, दिविध, फैयाज, फिरोज मलिक, सय्यद परवेज हसन, अहमद हुसैन, नरेश तिवारी, संध्या तिवारी, शारूख अंसारी, आमिर भारती आदि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
उधर जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के नेता और वरिष्ठ पत्रकार डॉ राव गुलबहार ने बताया कि उत्तराखंड की जनता भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त है। जन भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें भ्रष्टाचार अन्य,शोषण से मुक्ति दिलाने का की खातिर जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली पूरे उत्तराखंड में समाज के दबे, कुचले, शोषित और अधिकार वंचित लोगों के हितों की लड़ाई को बड़ी मजबूती के साथ लड़ रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार डॉ राव गुलबहार ने बताया कि जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) को उत्तराखंड में थर्ड विकल्प के रूप में आज देखा जा रहा है।