शामली के बाजारों में दिल्ली और जयपुर की तर्ज पर नगर पालिका ने लगाई लाईटें 

0
75

शामली। नगर पालिका द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों में दिल्ली और जयपुर की तर्ज पर लाईटिंग और सौंदर्यकरण की योजना को लागू किया गया है। इस पहल का उद्देश्य शामली के बाजारों को और अधिक आकर्षक और व्यवस्थित बनाना है, जिससे न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि व्यापारियों को भी इसका लाभ होगा।

नगर पालिका की यह योजना शामली के बाजारों को एक नया रूप देने के लिए बनाई गई है। सौंदर्यकरण के तहत विभिन्न चौकों और प्रमुख सड़कों पर आकर्षक लाईटिंग और सजावट की जाएगी, जिससे बाजारों में रौनक आयेगी और शहर का दृश्य रात के समय और भी खूबसूरत लगेगा। इस कदम से शहर का विकास और व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि होने की उम्मीद है। देर रात्रि शहर के बडा बाजार चौक पर चेयरमैन अरविन्द संगल ने लाईटिंग का शुभारंभ किया। बड़ा बाजार चौक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के चेयरमैन अरविन्द संगल ने लाईटिंग के इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह योजना शामली को एक नई पहचान देगी और व्यापारियों के लिए भी एक सकारात्मक बदलाव साबित होगी। चेयरमैन ने आगे कहा कि इस योजना से शहर की न केवल सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि पर्यटकों और शॉपिंग के लिए आने वालों को भी एक बेहतर अनुभव मिलेगा। इस परियोजना के सफल होने के बाद नगर पालिका अगले चरण में अन्य प्रमुख क्षेत्रों और गलियों में भी लाईटिंग और सौंदर्यकरण की योजना को लागू करने पर विचार करेगी। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश सैनी, अवर अभियंता हर्षित गर्ग, सभासद अरविंद खटीक, सभासद रामनिवास सैनी, सभासद विनोद कुमार तोमर, सभासद तोहिद रहमानी, लाला शिव चरण दास संगल, लाला संजय संगल, सुधीर कुमार सिंघल, पूर्व सभासद रविकांत गर्ग, लिपिक अनिल शर्मा, लिपिक लक्ष्मण सिंह, सागर संगल, देवेंद्र ढिंगन, अमन गोयल, सुनील बंसल, अमित पंवार, वैभव गर्ग, सचिन कुमार, मनीष भटनागर, लवी कुमार, आशीष कुमार, अनिल कुमार मैट आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।