झंडा रोहण के साथ मेला हुआ शुरु, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं

0
35

देहरादून 19 मार्च । श्रीझंडे जी के आरोहण की प्रक्रिया आज सुबह सात बजे से शुरू हो गई थी। इस दौरान दरबार साहिब जयकारों से गूंज उठा। श्रीमहन्त देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्रीझंडे जी उतारे गए। दोपहर तीन बजे झंडे जी का आरोहण शुरू किया गया। इसी के साथ ही ऐतिहासिक झंडे मेले की शुरूआत हो गई है।
सीएम धामी ने देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेला के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि प्रतिवर्ष श्री गुरु राम राय जी के पावन जन्मोत्सव पर परंपरागत रूप से मनाया जाने वाला देहरादून का ऐतिहासिक एवं पावन श्री झंडा जी मेला मानवता और विश्वास से ओत-प्रोत विशिष्ट परंपराओं को समेटे हुए है। यह मेला श्रद्धा और आस्था का प्रतीक भी है।
आपसी प्रेम एवं सौहार्द का प्रतीक है झंडा मेला
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि झंडा मेला हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक तो है ही। इसके साथ-साथ ये मेला आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु राम राय जी महाराज की शिक्षाएं और उनके संदेश आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हैं।
इस अवसर पर महंत श्री देवेंद्र दास जी महाराज ने दरबार साहब की बालकनी से संगत को दर्शन और आशीर्वाद दिया। झंडे जी के आरोहंन के बाद संगतो की वापसी का क्रम भी शुरू हो गया है।