देहरादून 19 मार्च। सद्भावना और सौहार्द के प्रतीक ऐतिहासिक झंडा मेला में देस परदेस से हर कोई अपनी मन्नत मांगने और पुरी होने पर अपनी श्रद्धा शुक्राना करने आते हैं।
आज इसी भावना से श्री महाकाल सेवा समिति परिवार की ओर से झंडा साहब जी को गीलाफ चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ गुरु महाराज जी सबको स्वस्थ सुखी और संपन्न बनाए इन्हीं आशाओं के साथ आज दरबार साहिब में अपने हाथों से सिलाई करके झंडे जी को खिलाफ चढ़ाया