दिल्ली। आज सुबह 4 बजकर 22 मिनट पर भारत की बेटी ने स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन कैप्सूल से सुनीता विलियम्स ने फ्लोरिडा तट पर सफल लैंडिंग किया। धरती पर लौटने के बाद सुनीता विलियम्स ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। नौ महीने बाद सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से धरती पर वापसी की। एक – एक कर चारों एस्ट्रोनॉट को कैप्सूल से स्ट्रेचर के जरिए निकाला जा चुका है। कुछ समय तक डाक्टरों की टीम इनका गहन परीक्षण करेंगी। सबसे पहले कैप्टन एलेक्सजेंडर को बाहर निकाला गया।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।