लव्वा दाउदपुर गोकशी कांड: दो दिन में खुलासा, चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह का हुआ भव्य स्वागत

0
257

चौसाना। क्षेत्र के लव्वा दाउदपुर में हुई गोकशी की घटना का दो दिन में खुलासा करने पर लव्वा दाऊदपुर के ग्रामीणों ने चौसाना चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह और उनकी टीम का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।

चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार और हेड कांस्टेबल आशीष कुमार आदि ने मुठभेड़ के दौरान दो गौ-तस्करों को घायल कर गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य आरोपियों को भी दबोच लिया। इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

समाजसेवी शुभम चौहान, रामभूल प्रधान, शक्ति, सोनू, राजू शर्मा, विजय और नाथी राणा के नेतृत्व में शिव चौक पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जब पुलिस टीम गांव में पहुंची, तो छात्र-छात्राओं ने गलियों में फूलों की वर्षा कर पुलिस का अभिनंदन किया।
शिव चौक से पुलिस टीम को शिव मंदिर ले जाया गया, जहां विशेष पूजन कराया गया। ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह को फूल-मालाएं पहनाकर, गोमाता की प्रतिमा और अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और जनता के सहयोग से अपराध मुक्त वातावरण बनाने का प्रयास करेगी।

रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।