*ब्रेकिंग न्यूज* – भोगीमाजरा के जंगल में रातभर अवैध खनन, जिला अध्यक्ष को दी धमकी – कार्रवाई नहीं हुई तो होगा धरना प्रदर्शन

0
160

चौसाना/जिजौला। भोगीमाजरा के जंगल में टोडा के पास अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात लगभग 9:30 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से मिट्टी का खनन जारी रहा। खनन से निकाली गई मिट्टी को चौसाना और जिजौला क्षेत्रों में डंप किया जा रहा है।

इस बीच भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष हुसैन राणा, निवासी जिजौला ने अवैध खनन रोकने का प्रयास किया तो खनन माफिया ने उन्हें भी धमकी दे डाली।

जिला अध्यक्ष को मिली धमकी, अधिकारियों से की शिकायत

हुसैन राणा का कहना है कि जब उन्होंने अवैध खनन रोकने की कोशिश की, तो खनन में लगे लोगों ने उन्हें खुलेआम चुनौती देते हुए कहा – “अगर दम है तो रोक लो।” इसके बाद हुसैन राणा ने अधिकारियों को भी मामले की सूचना दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

हुसैन राणा ने साफ कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही अवैध खनन पर कार्रवाई नहीं की, तो भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा अपनी पूरी टीम के साथ धरना-प्रदर्शन करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि खनन माफियाओं पर सरकारी कब्जा नहीं हुआ, तो यूनियन खुद इन ट्रैक्टरों को जब्त करने का काम करेगी।

पुलिस गश्त पर सवाल, प्रशासन मौन

ग्रामीणों और संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि रात में तेज रफ्तार ट्रैक्टर 60 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से दौड़ रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े किए हैं।

अब देखना यह होगा कि भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की चेतावनी के बाद प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता है या नहीं।
समस्त: मीडिया ✒️परिवार झिंझाना साथ में सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।