झंडा आरोहण के उपलक्ष में श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

0
23

देहरादून 17 मार्च। परम् पूज्य महंत देवेंद्र दास महाराज के शुभ आशीर्वाद से उत्तराखंड के ऐतिहासिक पवित्र झंडा मेला के पावन अवसर पर श्री महाकाल सेवा समिति 18 मार्च को 25 वां रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे हैं, आप सभी सम्मानितों से निवेदन है कि इस महादान कार्य में अपनी भागीदारी स्थापित कर पुण्य लाभ अर्जित करें स्थान- झंडा बाजार दरबार परिसर।